हरिद्वार : रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक 13 वर्षीय किशोर ने मासूम बच्ची से छेड़खानी कर दी। लोगों ने किशोर को पकड़कर पीट दिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोर को संरक्षण में लेकर बाल संरक्षण कोर्ट में पेश किया।घटना रविवार की देर शाम की है, जब क्षेत्र की एक कालोनी में अपने घर के पास में छह साल की बच्ची को अकेला खड़ा देख 13 साल के किशोर ने उसके साथ अश्लील हरकतें कर दी। ये देख आसपास लोगों ने उसे पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई कर डाली। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर किशोर को संरक्षण में ले लिया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि किशोर को संरक्षण में लेकर बाल संरक्षण कोर्ट में पेश किया गया।