DevBhoomi Insider Desk • Tue, 7 Dec 2021 4:22 pm IST
सीएम धामी ने कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल शरदोत्सव मेले का किया शुभारंभ, राजकीय मेला घोषित
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज चमोली के पोखरी दौरे पर रहे. उन्होंने पांच दिवसीय हिमवंत कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्राम उद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने इस मेले को राजकीय मेला घोषित करने का ऐलान किया. साथ ही कहा कि हर साल इस मेले के आयोजन के लिए 2 लाख रुपए की राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी पहली बार पोखरी पहुंचे. उनके पोखरी पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम का जोरदार स्वागत किया. सीएम धामी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कवि चंद्र कुंवर बर्त्वाल खादी ग्राम उद्योग एवं पर्यटन शरदोत्सव मेले का आगाज किया. यह मेला पांच दिनों तक चलेगा. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पहाड़ों में उद्योग स्थापित करने पर सरकार जोर दे रही है. साथ ही कुटीर उद्योग लगाए जा रहे हैं. जब पहाड़ में उद्योग धंधे खुलेंगे तो रोजगार बढे़गा.