उत्तरकाशी में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने अगोड़ा गांव में आयोजित गणेश उत्सव कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में इको टूरिज्म के जरिए दो लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा. साथ ही 400 करोड़ की लागत से हर्बल मिशन की शुरुआत कर आजीविका के नए अवसर सृजित किए जाएंगे. वहीं, मंत्री उनियाल ने डोडीताल क्षेत्र को इको टूरिज्म परियोजना में शामिल करने की घोषणा की. साथ ही इको टूरिज्म समितियां बनाकर पर्यटन गतिविधियां संचालित करने की बात कही.