पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन का अपना उपाय, लिखो तरक्की का नया अध्याय की थीम पर जिले में 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जाएगा। सीएमओ डा. प्रवीण कुमार द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक जिले में जनसंख्या नियंत्रण पखवाडे के दौरान परिवार कल्याण की स्थाई विधि के तहत लाभार्थियों के विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से नसबंदी आपरेशन किए जाएंगे। बताया गया कि परिवार नियोजन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नसबंदी कराने पर सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाती है जिसमें पुरुष लाभार्थियों को 2000 व महिला लाभार्थियों को 1400 रु दिए जाएंगे।