स्टार प्लस के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले शो ‘अनुपमा’ में अब तक आपने देखा कि अनुज ने अपनी पत्नी अनुपमा से मिलने का फैसला कर लिया है और इसका एलान उन्होंने भी कर दिया है। ऐसे में शाह से लेकर कपाड़िया हाउस तक में इसको लेकर हलचल मची हुई है। कुछ लोग इस बात से खुश हैं तो कइयों के चेहरे पर मायूसी छा गई है। वजह अलग है, लेकिन मकसद एक है- अनुपमा-अनुज को अलग करना। वहीं अब माया किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कपाड़िया हाउस में लौटते ही पाखी बरखा पर तानों की बरसात करने लगती है और उनसे कहती है अपना सामान पैक करके कपाड़िया हाउस से जाने की तैयारी कर लेनी चाहिए आपको। वहीं गुस्से से लाल अधिक पाखी पर बरस पड़ता है। इधर बरखा के चेहरे की हवाइयां उड़ने लगती हैं। उधर माया अनुज को अपने दिल का हाल बता देती है और उसके सामने गिड़गिड़ाने लगती हैं। अनुज के लाख समझाने के बाद भी वह नहीं मानती है. वह कहती है कि अगर उसका अनुपमा के लिए 26 साल का प्यार सही था, तो उसका भी प्यार सही है और वह उम्मीद नहीं खोएगी।