Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 17 Mar 2023 11:39 am IST

नेशनल

पूरे कांकसा में मशहूर है अंकिता और मिठ्ठू की दोस्ती, रोज साथ स्कूल जाता है मैना पक्षी...


पश्चिम बर्धमान ज़िले के कांकसा में दोस्ती की अनोखी मिसाल देखने को मिली। यहां स्थित एक स्कूल शिवपुर प्राइमरी स्कूल की छात्रा अंकिता बागड़ी के साथ उसकी मिट्ठू नाम का एक मैना पक्षी क्लास में आ जाता है। जब तक अंकिता पढ़ाई करती है मैना पक्षी भी वहीं बैठा रहता है। 

अंकिता और मैना के बीच प्यार इतना गहरा है कि, अंकिता अपने हाथों से उसे खाना खिलाती है। अंकिता के साथ उसके दोस्त भी स्कूल आते थे वहीं अब अंकिता के स्कूल आने पर यह पक्षी डाल से उड़कर उसके कंधे पर बैठ जाता, जब तक वह क्लास में रहती मिट्ठू भी वहीं रहता है। 

अंकिता कहती है कि, जिस दिन उसे मिट्ठू दिखाई न दे, उसे कुछ भी अच्छा नहीं लगता। यदि उसके टीचर उसे बता दें कि आज मिट्ठू दिखाई नहीं दिया तो वह स्कूल नहीं आती. मिट्ठू अनेक दिशाओं में घूमता रहता है कभी कभी वह अंकिता के घर भी चला जाता है. यह प्रेम देखकर हर कोई खुश होता है. बच्चों से लेकर टीचर तक आज हर कोई मिट्ठू से प्यार करता है।