Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 21 Nov 2021 7:00 am IST


खेल महाकुंभ में अव्यवस्थाएं, खिलाड़ी परेशान


अल्मोड़ा: जिला स्तरीय खेल महाकुंभ में अव्यवस्थाओं से खिलाड़ी प्रतिभागियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रहने के लिए अधिकृत किए गए स्कूलों में पानी के अभाव में खिलाड़ियों को सार्वजनिक सुलभ शौचालय की दौड़ लगानी पड़ रही है। बढ़ती महंगाई के बीच 150 रुपये दिन में आधा अधूरा भोजन कर कबड्डी, दौड़ जैसी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना पड़ रहा है।

जिला युवा कल्याण और खेल विभाग की ओर से जिले में इन दिनों खेल महाकुंभ चल रहा है। हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में विभिन्न स्पर्धाएं संपन्न हो रहीं हैं। इसके लिए जिला युवा कल्याण विभाग की ओर से पूरी प्रतियोगिता में करीब 3500 से अधिक प्रतिभागियों के रहने, खाने और अन्य व्यवस्थाएं की गईं हैं। हालांकि भोजन के लिए टीम मैनेजरों को बच्चों की धनराशि मुहैया करवा दी जा रही है और रहने के लिए स्कूलों में व्यवस्था की गई है। स्कूलों में की गई व्यवस्था नाकाफी साबित हो रही है। सात स्थानों में ही प्रतिदिन करीब 150 से अधिक बच्चों के रहने की व्यवस्था की जा रही है। आलम यह है कि कुछ स्कूलों में बच्चों के लिए शौचालय में पानी तक उपलब्ध नहीं है। विभाग दावा कर रहा है कि शुक्रवार की रात एक घंटे अतिरिक्त पानी खोला गया और टैंकर भी भेजा गया। वहीं बच्चों का कहना है कि सुबह शौचालय में पानी नहीं आने उन्हें सार्वजनिक यानी सुलभ शौचालय जाना पड़ा। उधर महंगाई के इस दौर में बच्चों को मात्र 150 रुपये प्रतिदिन भोजन का दिया जा रहा है। जबकि बाजार में सामान्यत: 70 से 80 रुपये थाली भोजन मिलता है। कबड्डी और एथलीट जैसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले युवाओं को बेहतर खुराक जैसे अंडा, दूध और फलों की खास जरूरत है। महकमे की ओर से मिलने वाली रकम नाकाफी होने से खिलाड़ियों को कम में ही गुजारा करना पड़ रहा है।