Read in App


• Sat, 24 Apr 2021 6:18 pm IST


अब Zydus की दवा Virafin से भी होगा कोरोना का इलाज


कोरोनावायरस महामारी के मरीजों के इलाज के लिए DCGI ने जाइडस की वीराफिन दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। दावा किया जा रहा है कि कोरोना के हल्के लक्षणों वाले मरीजों के इलाज में यह दवा अभूतपूर्व रूप से कारगर है।


इसके इस्तेमाल के बाद उत्साहजनक नतीजे सामने आए हैं। DCGI ने संक्रमण के हल्के लक्षणों वाले वयस्कों पर इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए जाइडस की वीराफिन को मंजूरी दी है। जाइडस ने दावा किया है कि वीराफिन के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट 7 दिन बाद निगेटिव आई है। ऐसा 91.15 प्रतिशत मरीजों के साथ हुआ है।


कंपनी ने बताया कि इस दवा से कोरोना के मरीजों को वायरस से लड़ने की ताकत मिलती है। अगर वायरस से संक्रमण के शुरुआती लक्षणों के बाद यह दवा मरीज को दी जाए तो उसे कोरोना से तेजी से उबरने में मदद मिलेगी।