Read in App


• Tue, 8 Jun 2021 12:01 pm IST


निजी वाहन संचालकों ने सीएम को भेजा ज्ञापन


रुद्रप्रयाग-केदारघाटी जीप/टैक्सी/सूमो एसोसिएशन ने सरकार से निजी वाहन संचालकों व मालिकों की समस्याओं के निस्तारण की मांग की है। साथ ही वाहन चालकों व वाहन स्वामियों को प्रतिमाह क्रमश: दो व पांच हजार रुपये देने की मांग की है। परिवहन विभाग के सहायक संभागीय अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को ज्ञापन भेजा गया है। एसोसिएशन पदाधिकारियों का कहना है कि कोविड-19 के कारण लगातार दूसरे वर्ष परिवहन व्यवसाय को खासा नुकसान हुआ है। वाहन व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। बीते वर्ष शासन-प्रशासन का सहयोग करने के बाद भी सरकार द्वारा सुध नहीं ली जा रही है।