Read in App


• Fri, 21 May 2021 11:07 am IST


मूसलाधार बारिश ने तोड़ा 105 वर्षों का रिकॉर्ड


नैनीताल-मई में इस बार मौसम ने पुराने सारे रिकार्ड ध्वस्त कर नया रिकार्ड बनाया है। जिले में मई माह की औसत बारिश 67.5 मिलीमीटर है, जबकि 20 मई 2021 तक 146 मिली मीटर बारिश हो चुकी है। पिछले 24 घंटों में 90 मिली मीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि 105 वर्षों बाद मई माह में इतनी बारिश हुई है और यह माह सबसे ठंडा रहा। वर्ष 1916 में 71 मिली मीटर बारिश 24 घंटों में हुई थी। ताउते और पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम का मिजाज सोमवार से ही बिगड़ गया था। सोमवार और मंगलवार को बादलों ने आसमान पर डेरा डाल रखा। बुधवार से बारिश शुरू हुई तो यह बृहस्पतिवार को भी जारी है। लगातार बारिश के कारण अधिकतम तापमान भी 13 डिग्री सेल्सियस गिरकर 23.9 पर पहुंच गया है। थपलियाल ने बताया कि ऊधमसिंह नगर में वर्ष 1986 में 85 मिली मीटर बारिश हुई थी। बृहस्पतिवार की शाम तक ऊधमसिंह नगर में 75 मिली मीटर बारिश हो चुकी थी। कुमाऊं के चार अन्य जिलों में भी सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है।