Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 4 Jan 2023 4:20 pm IST


GUJCET 2023: इस डेट से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, अप्लाई करने के लिए फॉलो करें ये प्रोसेस


गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने GUJCET 2023 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की तारीख की घोषणा कर दी गई है। जो लोग इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं और पात्र हैं वह ऑफिशियल वेबसाइट gujcet.gseb.org पर जाकर इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा बोर्ड के ऐलान के मुताबिक GUJCET 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 6 जनवरी से शुरू होगी और 20 जनवरी तक चलेगी। इस एग्जाम के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। जीयूजेसीईटी 2023 के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को क्लास 12 में कम से कम 45 प्रतिशत अंक प्राप्त किया होना चाहिए। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति /SEBC/EWS अभ्यर्थियों लिए 40 फीसदी अंक तय किए गए हैं। आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स को शुल्क का भुगतान भी करना होगा। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये देने होंगे। शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या फिर देश की किसी भी SBI शाखा के माध्यम से किया जा सकेगा।

इस तरह करें अप्लाई

स्टेप 1: आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gujcet.gseb.org पर विजिट करें।
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार अपना नाम दर्ज करें।
स्टेप 3: फिर आवेदन पत्र भरें।
स्टेप 4: अब सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5: अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 6:  आखिर में भविष्य के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें और अपने पास रख लें।