Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 7 Nov 2022 7:13 pm IST

नेशनल

आईआरसीटीसी ने लांच की वाराणसी से काठमांडू तक हवाई यात्रा


विनीत चतुर्वेदी 
लखनऊ। आईआरसीटीसी ने 19 से 23 दिसंबर तक नेपाल की पांच दिन और चार रात की यात्रा लॉन्च की है। वाराणसी से काठमांडू तक हवाई जहाज से यात्रा कराई जाएगी। इस पैकेज में पशुपतिनाथ मन्दिर, बौद्धनाथ स्तूप, दरबार स्क्वायर, पोखरा में मनोकामना मन्दिर, विन्ध्यवासिनी मन्दिर, बुधानीलकण्ठ मन्दिर, गुप्तेश्वर महादेव गुफा के दर्शन कराए जाएंगे। हिमालय की पहाड़ियों में सूर्योदय का दर्शन विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।


 
आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि पैकेज में अकेले जाने पर पर 38,100 रुपए खर्च करने होंगे। जबकि, दो व्यक्तियों के एकसाथ रुकने पर पैकेज का मूल्य 30,200 प्रति व्यक्ति हो जाएगा। वहीं तीन लोगों के एकसाथ रुकने पर प्रति व्यक्ति 29000 रुपए देने होंगे। उन्होंने बताया कि आने-जाने, तीन सितारा होटलों में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट और डिनर) आईआरसीटीसी की तरफ से की जाएगी।