उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को अपना चार साल का कार्यकाल पूरा करने से महज नौ दिन पहले पद से हटा दिया गया था। जिसको लेकर महीनों बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनको सीएम पद से हटाने का निर्णय सही नहीं था साथ ही रावत ने कहा कि वह गैरसैंण विधानसभा सत्र में थे और उनको सीएम पद से हटाए जाने को लेकर कोई भनक नही थी। उन्हें असमय पद से हटाया गया जिसके बावजूद उन्होंने पार्टी के फैसले को स्वीकार किया। बता दें बीते 18 मार्च को त्रिवेंद्र सरकार चार साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर राज्यभर में समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रही थी कि इससे नौ दिन पहले उन्हें पद से हटना पड़ा।