भारतीय
स्टार कमल हासन ने चल रही बॉलीवुड वर्सेज साउथ इंडस्ट्री डिबेट पर अपनी
प्रतिक्रिया दी। उनका मानना है कि
क्षेत्रीय मतभेदों पर बहस करने के बजाय निर्माताओं को ग्लोबल होने के लिए एकजुट होना चाहिए। अभिनेता 75वें कान्स फिल्म समारोह में मौजूद थे। उन्होंने
कहा, "मैं केवल इतना कह सकता हूं...कि मैंने हमेशा
खुद को एक भारतीय के रूप में और पूरे देश को अपने घर की तरह देखा है। मुझे लगता है
कि यह भारत जैसे विविध देश की सुंदरता है।"
अभिनेता-निर्देशक-निर्माता
ने आगे कहा कि वह जानते हैं कि देश में प्रतिभाओं की भरमार है। "मुझे पता है
(वहां) उत्तर और साथ ही दक्षिण में असाधारण प्रतिभा है।" कमल ने आगे कहा कि
अब समय आ गया है कि हमें एक बड़े लक्ष्य के लिए एकजुट होना चाहिए। "मैं केवल
यह आशा करता हूं कि यह इस तरह से न देखा जाए और हम लगातार पूरे भारत में फिल्में बनाते रहें
...ताकि हम बहुत जल्द ग्लोबल हो सकें।“