Read in App


• Wed, 12 May 2021 7:51 am IST


देहरादून : चार दिन से कोविड केयर सेंटर में शोपीस बने हैं 30 आईसीयू


देहरादून में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के कारण बड़ी संख्या में मरीजों को आईसीयू की जरूरत पड़ रही है। अस्पतालों में आईसीयू का संकट बना हुआ है। एक-एक आईसीयू के लिए मारामारी की स्थिति बनी हुई है। दूसरी तरफ, 30 आईसीयू तैयार होने के बावजूद शोपीस बने हुए हैं। अधिकारियों के सुस्त रवैये के कारण चार दिन बाद भी उनका संचालन नहीं हो पाया है।


कोरोना जैसी मेडिकल इमरजेंसी के बावजूद अधिकारियों का यह रवैया हैरान और निराश करने वाला है। रायपुर स्थित कोविड केयर सेंटर में 71 लाख रुपये की लागत से 30 आईसीयू लगाए गए हैं। विधायक उमेश शर्मा ने खुद मौके पर रहकर आईसीयू का पूरा सेटअप तैयार करवाया। शुक्रवार को इन्हें तैयार कर लिया गया।

खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी इनका निरीक्षण किया। लेकिन, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग आज तक इनका संचालन शुरू नहीं करवा पाया है। इनके लिए ऑक्सीजन और स्टाफ की उपलब्धता अब तक नहीं हो पाई है।