Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 7:26 pm IST


आवंलाघाट के तीसरे वैल का काम पूरा, नगर में पहुंचेगा अतिरिक्त पानी


पिथौरागढ़-नगर के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आखिरकार आंवलाघाट में बने तीसरे वैल का संचालन शुरू हो गया है, जिससे 3एमएलडी अतिरिक्त पानी नगर में पहुंचेगा। इसका ट्रायल सफल रहा है। मंगलवार से इसके संचालन के बाद नगर में 9एमएलडी पानी की आपूर्ति शुरू होगी। नगर के लोगों की प्यास बुझाने के लिए 12एमएलडी की आंवलाघाट योजना का निर्माण किया गया था। लेकिन अब तक इस योजना से पर्याप्त पानी नगर में नहीं पहुंच सका, जिससे नगर के लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे थे। लोगों की इस समस्या को देखते हुए योजना में एक करोड़ की लागत से तीसरे वैल का निर्माण किया गया। रविवार को जल निगम से इसका सफल ट्रायल किया है। सोमवार से इस वैल से 3एमएलडी अतिरिक्त पानी की आपूर्ति नगर में होगी। अब आंवलाघाट योजना से 9एमएलडी पानी नगर में पहुंचेगा। तीसरे वैल के संचालन से नगर के लोगों को पानी की किल्लत से छुटकारा मिलने की उम्मीद जगी है।