पौड़ी जिले में कई गांवों में लोग बाघों के आतंक से परेशान हैं. गढ़वाल वन प्रभाग से लगे कॉर्बेट नेशनल पार्क के गांवों में पिछले कई दिनों से बाघों का आतंक बना हुआ है. कॉर्बेट पार्क से लगे दर्जनों गांवों में पिछले कई दिनों से पांच बाघों का एक झुंड दिखाई दे रहा है. लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के नैनीडांडा, रिखणीखाल, धुमाकोट ब्लाॅक में बाघों ने अब तक दो लोगों को अपना निवाला बनाया है. बाघ क्षेत्र के दर्जनों गांवों में 20 से अधिक मवेशियों को निवाला बना चुके हैं. वहीं बाघों की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है. वहीं बीते दिनों बाघ ने लैंसडाउन विधायक दिलीप सिंह रावत पर हमला बोल दिया था. इसकी जानकारी उन्होंने खुद दी.