देहरादून: दहेज की मांग पूरी ना होने पर टिहरी की रहने वाली एक महिला को जहां गर्म तवे और चिमटे से बुरी तरह दाग दिया था. जिसके बाद से ही महिला का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पंडित दीनदयाल राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचकर महिला का हालचाल जाना. साथ ही अस्पताल प्रबंधन से बेहतर उपचार के लिए बातचीत की.पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे और पीड़ित महिला व उनके परिजनों से वार्ता की. इससे पहले महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंची और संबंधित स्टाफ से महिला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की.इसके बाद हरीश रावत गुरुवार देर शाम कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर से महिला के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की. इस बीच हरीश रावत ने बर्न वार्ड में जाकर महिला से वार्ता भी की. इस दौरान उनके साथ अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष और डॉक्टर गहतोड़ी, वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर एनएस बिष्ट व अन्य मेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहा.