Read in App


• Sat, 22 May 2021 3:10 pm IST


किराना की दुकानें खुलीं, लोगों ने खूब खरीदा सामान


उधमसिंह नगर-एक हफ्ते बाद किराना की दुकानें खुलीं तो बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्राहकों ने जरूरत का राशन खरीदा। वहीं जनरल स्टोर और किराना के साथ की कई व्यापारियों ने इलेक्ट्रॉनिक सहित अन्य सामानों की दुकानें भी खोल लीं। शुक्रवार को किराना और व जनरल स्टोर के शटर सुबह सात से दोपहर 12 बजे तक खुले रहे। दुकान खुलने का समय दो घंटे बढ़ाने पर किराना स्वामियों के चेहरे खिले दिखाए दिए। इधर, सब्जी मंडी और फल मंडी खुलने का समय पूर्व की तरह सात से 10 बजे तक ही था। इस दौरान सब्जी मंडी में भी ग्राहकों ने खूब खरीदारी की। 10 बजते ही पुलिस टीम ने सब्जी मंडी और फल मंडी बंद करा दी।