आम आदमी पार्टी के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नरेश शर्मा ने घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से समग्र विकास का वादा किया। भरोसा दिलाया कि 300 यूनिट बिजली और हर घर को नौकरी दिलाने का वादा हर हाल में पूरा किया जाएगा। आम आदमी पार्टी को क्षेत्र में व्यापक समर्थन मिल रहा है। नरेश शर्मा ने अपने साथियों के साथ ग्राम इब्राहिमपुर में जनसंपर्क अभियान चलाया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के समय में हरद्विार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र मैं कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ।