कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका को 4 विकेट से हराकर ना सिर्फ तीन मैच की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी की। श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर फॉर्मेट में यह भारत की 95वीं जीत है। किसी भी देश के खिलाफ यह एक टीम द्वारा सबसे अधिक जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने यह कारनामा न्यूजीलैंड के खिलाफ किया है। अगर सीरीज के आखिरी मैच में भारत श्रीलंका को धूल चाटाने में कामयाब रहता है तो वह मेहमान टीम को व्हाइट वॉश करने के साथ इतिहास भी रच देगा। भारत इसी के साथ किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक वनडे मैच जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा।