Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 5 May 2023 10:30 am IST

मनोरंजन

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में डेब्यू करेंगी अनुष्का, फ़्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने दिए संकेत


अनुष्का शर्मा अक्सर ही किसी न किसी  वजह से सोशल मीडिया की सुर्खियां बनी रहती हैं। बीते दिनों आलिया भट्ट ने मेट गाला 2023 में डेब्यू किया था। वहीं अब अनुष्का शर्मा के कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू करने की तैयारी  कर रही हैं। खबरों की मानें तो अनुष्का शर्मा कान्स फिल्म फेस्टिवल के उस इवेंट में शिरकत करेंगी जिसमें दुनिया भर की महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।
ख़ास बात ये है कि इस इवेंट में अनुष्का के साथ टाइटैनिक एक्ट्रेस केट विंसलेट भी नजर आएंगी बता दें कि पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले लुक से रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरे थे। साथ ही वे वह कान्स जूरी का हिस्सा भी बनी थीं। वहीं अब इस साल ऐसा लग रहा है कि अनुष्का शर्मा कान्स में डेब्यू  करेंगे।
भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने ट्विटर पर विराट कोहली और अनुष्का के साथ एक तस्वीर शेयर कर अनुष्का के कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के संकेत दिए हैं। फ्रांस एंबेसडर ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, " विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से मुलाकात अच्छी रही, मैंने विराट और टीम इंडिया को अपकमिंग टूर्नामेंटों के लिए विश किया है और और अनुष्का के कान्स फिल्म फेस्टिवल के ट्रिप के बारे में चर्चा की।'