फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री और एक्टर अनुपम खेर ने उन्हें आश्वासन दिया कि अब जल्द ही ‘बंगाल फाइल्स’ भी बनेगी। ये बातें नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक कार्यक्रम में कहीं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने यह भरोसा दिलाया है कि वे ‘बंगाल फाइल्स’ बनाएंगे और उसी दिशा में काम करेंगे। उन्होंने कहा फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री रविवार कोलकाता आये थे और भाजपा की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। उसी दौरान विवेक अग्निहोत्री ने अपनी योजना के बारे में उनसे साथ डिस्कार किया था। शुभेंदु ने कहा विवेक अग्निहोत्री ने बंगाल की तुलना मिनी कश्मीर से भी की है। उन्होंने कहा, “बंगाल के कश्मीर बनने से पहले यह काम जरूर पूरा होना चाहिए।' फिल्म निर्देशक ने साफ कर दिया है कि वह पश्चिम बंगाल के हालात पर फिल्म बनाना चाहते हैं।