Read in App

Rajesh Sharma
• Sun, 28 Nov 2021 4:53 pm IST


खनन और शराब माफिया चला रहे भाजपा की सरकार ..।प्रीतम सिंह


हरिद्वार । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल है । इस सरकार को खनन और शराब माफिया चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस की प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बननी तय है।

उत्तरी हरिद्वार में कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने आए प्रीतम सिंह प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जितने भी वायदे किए थे कोई भी पूरा नहीं किया। युवा बेरोजगार हैं महंगाई पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं रह गया है। विकास कार्य ठप हैं तीन तीन  मुख्यमंत्री बदलने के बाद भी भाजपा सरकार राज्य में विकास को गति नहीं दे पाई है । मुख्यमंत्री पर उन्होंने कोरी घोषणाएं करने का आरोप लगाया और दावा किया कि प्रदेश की भाजपा सरकार को जनता ने सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है। आम आदमी पार्टी के बारे में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में कोई जनाधार नहीं है। जनता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं को गंभीरता से नहीं ले रही है । पत्रकार वार्ता में कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल, हरिद्वार ग्रामीण के जिलाध्यक्ष धर्मपाल सिंह, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजीव चौधरी, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, अंजू द्विवेदी, विशाल राठौर दिनेश कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।