पौड़ी: जंगलों की आग धीरे- धीरे बेकाबू हो रही है। बुधवार को जिले की कई रेंजों में जंगल आग से धूं-धूंकर जलते रहे। पोखड़ा, केवर्स, श्रीनगर, सतपुली, दीवा और पैठाणी क्षेत्रों में जंगलों में बुधवार को आग रही। आग पर काबू पाने के लिए फायर वाचरों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। केवर्स के जंगलों में फैली वनाग्नि पर काबू पा लिया गया था। जंगलों में आग के कारण आसमान में भी चारों ओर धुंध छा रहा है। डीएफओ गढ़वाल सोहन लाल ने बताया कि आरक्षित वन क्षेत्रों में सिविल से ही आग जा रही है। इन दिनों खेतों में गेहूं की कटाई भी चल रही है। स्थानीय स्तर पर किसान कटाई के वैस्ट को जलाने का भी काम कर रहे है। यही आग आगे जंगलों तक भी फैल रही है। डीएफओ ने अपील की है कि नाप खेतों किसी तरह की आग न लगाई जाए। बहुत जरूरी है तो उसे निगरानी में ही किया जाए और आग को पूरी तरह से बुझा भी दिया जाए ताकि वह आगे न फैल पाए। बुधवार को आग की 13 घटनाएं सामने आई।