Read in App


• Sun, 6 Jun 2021 1:40 pm IST


बगैर आदेश पढ़े लोगों को लेकर प्रदर्शन करने पहुंच गए भाजपा नेता


रुद्रपुर। भाजपा के उत्तरी मंडल महामंत्री राधेश शर्मा शनिवार को फिर सुर्खियों में आ गए। बगैर आदेश पढ़े वह लोगों को एकत्र कर डीएसओ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंच गए। उन्होंने जगतपुरा के राशन डिपो को रंपुरा से संबद्ध करने का आरोप लगाया था। डीएसओ ने आदेश को पढ़कर सुनाया तो भाजपा नेता बगलें झांकने लगे। दो दिन पहले डीएसओ तेजबल सिंह ने राशन वितरण में अनियमितता समेत कई आरोपों के सिद्ध होने पर जगतपुरा के कोटेदार अनिल कुमार आर्या की दुकान को निलंबित कर दिया था। इसी दुकान में पूर्व में निलंबित दान सिंह बिष्ट की दुकान संबद्ध थी।