Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 13 Sep 2021 1:23 pm IST

खेल

ODI और T-20 की कप्तानी छोड़ेंगे कोहली?


भारतीय टीम में अब बड़े बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं. यह बदलाव वनडे और टी-20 की कप्तानी को लेकर होने की संभावना है. इसे लेकर बीसीसीआई चिंतन मनन करना शुरू कर दिया है. ऐसे में यह भी कहा जा रहा है, विराट कोहली की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी मिल सकती है. आपको बता दें, कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के बाद से विराट कोहली ने तीनों फॉर्मेट में कप्तान की भूमिका निभाई है. वहीं कप्तान कोहली हर फॉर्मेट में टीम को विराट जीत दिलाने में सफल भी साबित हुए हैं. मगर अब 34 साल के रोहित शर्मा के साथ वह अब अपनी जिम्मेदारियों को बांटने की चर्चा जोरो पर हो रही है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो वर्ल्ड टी-20 के बाद कप्तान को लेकर बदलाव संभव है। तीनों फॉर्मेट में कप्तानी के दबाव के चलते विराट कोहली की बल्लेबाजी पर असर पड़ रहा है. रेकॉर्ड्स भी इसकी गवाही दे रहे हैं. वहीं विराट कोहली भी ये मानते हैं कि बल्लेबाजी को अधिक समय और गति की आवश्यकता है।