चंपावत:महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि भाजपा ने जनता पर उपचुनाव थोप न केवल धन की बर्बादी की है बल्कि आम चुनाव में जीते विधायक ने इस्तीफा देकर जनादेश का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि सीएम रहते हुए खटीमा में शिकस्त खाने वाले पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री के रूप में चुनना इस बात को दर्शाता है कि भाजपा के निर्वाचित विधायकों में से कोई भी सीएम बनने के काबिल नहीं था।पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि उपचुनाव में आचार संहिता के उल्लंघन के साथ ही भाजपा पानी की तरह रुपये बहा रही है। इसके बावजूद उपचुनाव में अप्रत्याशित नतीजे आएंगे। रौतेला ने कहा कि कांग्रेस कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, खस्ताहाल स्वास्थ्य, पलायन, ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों को लोगों के बीच ले जाकर भाजपा सरकार को बेनकाब करेगी। उन्होंने कहा कि निर्मला गहतोड़ी मजबूर नहीं, मजबूत महिला नेता हैं जिन्हें संगठन से लेकर विभिन्न ओहदों पर काम करने का लंबा अनुभव है।