Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 8 Mar 2022 11:10 am IST

जन-समस्या

बाईपास रोड का विरोध तेज


उत्तरकाशी: ईको सेंसिटिव जोन के कारण अधर में लटके ऑलवेदर रोड निर्माण का मार्ग प्रशस्त होने के बाद तेखला से मनेरी के बीच बाईपास रोड का विरोध तेज होने लगा है। स्थानीय होटल कारोबारियों ने प्रशासन से बाईपास रोड का संयुक्त सर्वे निरस्त करने की मांग रखी है। वहीं डीएम ने भी फिलहाल व्यवसायियों के विरोध के बाद तेखला-मनेरी बाइपास रोड का संयुक्त सर्वे रोक दिया है।डीएम ने संयुक्त सर्वे रोकते हुए कहा कि अभी बीआरओ का प्रस्तुतीकरण आना बाकी है। उसके बाद ही कुछ ठोस निर्णय लिया जा सकेगा। उधर, होटल कारोबारी बाईपास रोड के विरोध पर अड़े हैं और पुराने राजमार्ग से ही विस्तारीकरण की कार्यवाही आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कहा कि इससे नेताला, गंगोरी, हीना, गणेशपुर आदि जगहों पर होटल कारोबारियों के समक्ष आर्थिक तंगी की नौबत आ जाएगी। इसलिए इसी पुराने रूट से गंगोत्री हाईवे का विस्तारीकरण होना चाहिए।