Read in App


• Sat, 10 Feb 2024 10:00 am IST


हल्द्वानी हिंसा : अब तक पांच की मौत, 5 हजार पर मुकदमा दर्ज


नैनीताल जिले के हल्द्वानी में गुरुवार 8 फरवरी को भड़की हिंसा की आग में मृतकों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है, जिनका सुशील तिवारी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है. हालांकि इस हिंसा में 300 से ज्यादा लोगों को चोटें आई हैं. वहीं पुलिस ने पांच हजार अज्ञात और 19 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें से पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है. इसी के साथ डीजीपी अभिवन कुमार ने भी स्पष्ट किया है कि सख्त से खख्त कार्रवाई करते हुए उपद्रवियों के खिलाफ एनएसए  लगाया जाएगा