बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की दोस्ती और उनके गुस्से के बारे में तो हर कोई अच्छे से जानता है। सलमान किसी पर मेहरबान हो जाएं तो उस इंसान को खुश करने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं. लेकिन अगर किसी से नाराज हैं तो अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर भी कर देते हैं।
सलमान के इस गुस्से का शिकार इंडस्ट्री के पावर हाउस माने जाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह। यहां तक की उन्होंने रणवीर को जान से मारने की बात तक कह दी थी।
यह बात सलमान और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुल्तान की रिलीज के वक्त की जब रणवीर सिंह फिल्म को देखने पेरिस के एक थिएटर में गए थे। उस दौरान रणवीर फिल्म के एक गाने पर स्क्रीन के सामने आकर जमकर डांस करने लगे।
उसके बाद फिल्म से जुड़े एक ईवेंट में जब मीडिया ने रणवीर के डांस को लेकर सलमान से उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा तो वो रणवीर पर बुरी तरह नाराज हो गए और हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया दी।