विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का घेराव करने खटीमा जा रही है टनकपुर-बनबसा की आशाओं को पुलिस ने रोक दिया। बसों में खटीमा के लिए बैठी आशाओं को जबरन बाहर निकाला गया। पुलिस की नीतियों से खफा आशाओं ने बनबसा जगबुड़ा पुल पर नारेबाजी कर धरना किया। एक माह से मानदेय और अन्य मांगों के लिए सरकार के खिलाफ धरने पर बैठी आशा कार्यकत्रियों ने मंगलवार को खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के कार्यक्रम में कूच की तैयारियों की।