Read in App


• Sat, 30 Jan 2021 12:44 pm IST


जानिए किस क्षेत्र में उत्तराखंड पुलिस ने हासिल किया चौथा स्थान


साइबर क्राइम पर अंकुश लगाने के लिए जल्द ही गृह मंत्रालय तंत्र विकसित करने जा रहा है । बता दें, कि साइबर फ्रॉड के संबंध में शिकायत होते ही ठगों के फोन नंबर स्वत: ब्लॉक हो जाएंगे। इसके लिए सभी प्रदेशों की पुलिस पोर्टल को ऐसे मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट आदि उपलब्ध करा रही है। मगर गौर करने वाली बात यह है कि जानकारियां उपलब्ध कराने में उत्तराखंड पुलिस ने 3400 शिकायतों के साथ पूरे देश में चौथा स्थान हासिल किया है ।साथ ही यह बताना भी जरुरी है कि  इनमें से 2600 शिकायतें सिर्फ साइबर थाने से भेजी गई हैं।वहीं गृह मंत्रालय की ओर से ‘साइबर सेफ’ नाम का एक पोर्टल विकसित किया जा रहा है जिसमें सभी थाने, साइबर थाने और एसटीएफ अपनी आईडी से एक्सेस कर सकते हैं। वहीं ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी इसमें ऑफलाइन शिकायतों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है