उधम सिंह नगर जिले के जसपुर से नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.मामला जसपुर कोतवाली क्षेत्र का है. पीड़िता की मां ने बीते 24 नवंबर को थाने में तहरीर दी. जिसमें में महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी.कोतवाली जसपुर के एसएसआई अनिल जोशी ने बताया कि 24 नवंबर को एक महिला ने तहरीर दी थी, जिसमें उसने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी घर से गायब है. जिसमें मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. बीती 1 दिसंबर को लड़की बरामद कर ली गई.