जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने शनिवार को यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि स्वास्थ्य के नजरिये से हाईरिस्क यात्रियों को स्क्रीनिंग केंद्र पर जांच कराकर ही आगे की यात्रा करनी चाहिए। इसके बावजूद भी आगे की यात्रा जारी रखने पर ऐसे यात्रियों की सूचना अगले चेकपोस्ट और हेल्थ फैसिलिटी को देकर उनकी निरंतर निगरानी की जाय।