दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में एमआरआइ जांच का इंतजार अब खत्म होने वाला है। मशीन का ट्रायल पूरा हो चुका है और मरीजों की जांच सोमवार से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में एमआरआइ जांच दो साल से बंद है। पुरानी मशीन खराब होने के बाद से अस्पताल प्रशासन नई मशीन की खरीद में लगा था, जिसमें खासा वक्त लग गया। जिस कारण मरीजों को खासी दिक्कत उठानी पड़ी। खासकर, विभिन्न हादसों और हड्डी रोग, न्यूरो संबंधी मरीजों को निजी केंद्रों पर कई गुना दाम पर जांच करानी पड़ रही है। निजी केंद्रों पर एमआरआइ आठ से दस हजार रुपये में होती है, जबकि दून अस्पताल में साढ़े तीन हजार रुपये में। पूर्व में अस्पताल में हर दिन करीब 20-25 एमआरआइ होती थी। आयुष्मान योजना के तहत मरीजों को निश्शुल्क जांच की सुविधा मिलती है।