लक्सर लंढौरा रेलवे स्टेशन से एक बुरी खबर सामने आ रही है बता दें, कि यहां चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों की ओर ये सूचना दी गई है कि संतुलन बिगड़ने से युवक चलती ट्रेन से गिरा. वहीं सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.लक्सर लंढौरा रेलवे स्टेशन से गुजर रही सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन में दरवाजे पर खड़ा एक युवक संतुलन बिगड़ने से चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर जीआरपी टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.