Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 10 Jul 2023 10:00 pm IST


तमंचा लेकर पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या करने की फिराक में था पति, तभी पुलिस ने दबोचा


 थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र में पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान एक शख्स ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को मौत के घाट उतारने की साजिश रची. जिसके लिए आरोपी ने काशीपुर से एक तमंचा भी खरीदा, लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने आरोपी हसीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया.दरअसल, यूपी के बरेली का मोहम्मद हसीन बीते 6 सालों से देहरादून में रह रहा था. जो यहां प्लंबर का काम करता था. आरोपी की 5 साल पहले शादी हुई, जिसका दो साल का एक बेटा भी है, लेकिन इसी बीच उसे पत्नी के अवैध संबंध के बारे में पता चला. जिससे परेशान होकर हसीन ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की साजिश रची, लेकिन पुलिस के हाथ आ गया. वहीं, पुलिस अब तमंचा बेचने वाले आरोपी की भी तलाश में जुटी हुई है.पत्नी से झगड़ा कर गुस्से में निकला था पतिः बता दें कि थाना नेहरू कॉलोनी को सूचना मिली थी कि हरिपुर नवादा में एक महिला और उसके पति के बीच किसी तीसरे युवक को लेकर विवाद हो गया. जिसमें महिला के पति ने गुस्से में आकर दोनों को ठिकाने लगाने की बात कही है. इतना ही नहीं शख्स यानी पति आज सुबह अपने आवास से गुस्से में कहीं निकला हुआ है और वो किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है.