चंपावत-सीमा पार नेपाल से शारदा पार कर चोर रास्ते से भारतीय सीमा में आना तीन नेपाली युवकों के लिए जान का खतरा बन गया। शारदा के अचानक उफान पर आने से तीनों युवक घंटों तक टापू में फंसे रहे और भगवान को याद कर जान बचने की मन्नत मांगते रहे। देर शाम उनके शारदा टापू में फंसे होने का पता चलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में रेस्क्यू अभियान शुरू कर तीन घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें सुरक्षित निकाला जा सका। इन तीनों युवकों को रात में ही नेपाल पुलिस के सुपूर्द कर दिया गया।