भले ही अभी तक बागेश्वर उपचुनाव की घोषणा नहीं हुई हो, लेकिन कांग्रेस ने अभी से यहां पर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. गुरुवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बागेश्वर पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उन्हें आगामी कार्यक्रमों को लेकर दिशा निर्देश दिए. दोनों नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताने वाले बयान पर भी जमकर लपेटा.