शादी का सीज़न शुरू हो चुका है। आम लोगों के साथ कई सेलिब्रिटी भी शादी की तैयारियों में बिजी हो चुके हैं। इन्हीं में से एक है बॉलीवुड की मशहूर जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की। ये दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं और काफी वक्त साथ में भी बिताते हैं। भले ही उन्होंने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी है लेकिन सबको ये मालूम है कि दोनों लवबर्ड्स एक-दूसरे के प्यार में है। हालिया रिपोर्ट तो ये भी कहती है कि दोनों जल्द ही अपने रिश्ते को नाम देने वाले हैं और शादी करने वाले हैं। ये कपल गुपचुप तरीके से शादी करने वाला है।
सूत्रों का कहना है कि जल्द ही ये लवबर्ड्स शादी करने वाला है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी सच में हो रही है, इसकी अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। 'कब' और 'कहां' हो रही है अभी ये तय नहीं है लेकिन पिंकविला की हालिया रिपोर्ट पर गौर करें तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। बताया जा रहा है कि कियारा और सिड चंडीगढ़ की ‘द ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट्स’ में सात फेरे लेंगे। इसी रिसोर्ट में राजकुमार राव और पत्रलेखा ने भी शादी रचाई थीं।
आपको बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ ने टॉक शो 'काफी विद करण ' में एक-दूसरे को डेट करने का संकेत दिया था। उस वक्त करण ने भी उनसे कुछ मसालेदार सवाल किये थे जिसका जवाब इस जोड़ी ने खुल कर दिया था।