मसूरी। मसूरी के ईशान शौर्य चमोली को इंटेल ने एआई उत्साही वैश्विक शीर्ष-10 पुरस्कार से सम्मानित किया है। उनकी इस उपलब्धि पर कैंपटी सहित मसूरी के लोगों ने खुशी जताई है।
वैश्विक कंप्यूटर चिप निर्माता कंपनी इंटेल कॉर्पोरेशन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नवाचारों पर अक्तूबर में एक फेस्टिवल का आयोजन किया था। इसमें विभन्न देशों के छात्रों ने हिस्सा लिया। इनटेल आर और उद्योग विशेषज्ञों द्वारा विविध विषयों पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया। इसमें मसूरी के 16 वर्षीय छात्र ईशान शौर्य चमोली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय एआई उत्साही पुरस्कार जीता। उन्हें 1500 अमेरिकी डॉलर और इंटेल द्वारा एक प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा। मालूम हो कि ईशान चमोली आईटीबीपी के पूर्व डीआईजी एसपी चमोली व माधुरी चमोली के पोते हैं।