ऋषिकेश। प्रदेश सरकार की ओर से परिवहन व्यवसायियों की अनदेशी करने के विरोध में उत्तराखंड परिवहन महासंघ के बैनर तले ट्रांसपोर्टरों ने एआरटीओ कार्यालय में महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय के नेतृत्व में ढोल और घंटे के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार को चेतावनी दी गई कि यदि ट्रांसपोटरों की कोई मदद न की गई तो ट्रांसपोर्टर आगामी विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करेंगे। प्रदर्शन के बाद एआरटीओ को पांच सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।
उत्तराखंड परिवहन महासंघ के अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि लगातार दो साल से कोविड के कारण परिवहन व्यवसाय ठप पड़ा है। सरकार की ओर से ट्रांसपोर्टरों की कोई मदद नहीं की जा रही है। कई वाहन स्वामी वाहनों की किश्त नहीं भर पा रहे हैं। बसों टैक्स में दो साल की छूट देने, वाहन स्वामियों और चालक परिचालकों को आर्थिक मदद दिए जाने की मांग को लेकर स्थानीय विधायक और कई मंत्रियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिन मोटर मालिकों ने अपने वाहन लोन पर ले रखे हैं वह लोन की किश्त नहीं भर पा रहे हैं, बैंक और फाइनेंसर फोन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार की ओर से परिवहन व्यवसायियों की मदद नहीं की जाती तक तक कोई भी मोटर मालिक किसी प्रकार का टैक्स जमा नहीं करेगा।