साउथ इंडस्ट्री दिग्गज एक्टर अजित कुमार इन दिनों वर्ल्ड बाइक टूर पर हैं और इन दिनों नेपाल में हैं। वहीं अब उन्होंने कुछ ऐसा किया है जिसकी वजह से वे सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल, एक्टर ने एक शख्स को बाइक गिफ्ट की, जिसकी कीमत लाखों में है। बताया जा रहा है कि एक्टर ने अपने साथी राइडर सुगत सतपति को एक बाइक गिफ्ट की है, जिसकी कीमत 12.5 लाख बताई जा रही है। अब सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं। बता दें, सुगत ने अजित के नेपाल वाले टूर को अरेंज करने में मदद की थी। इस बात से खुश होकर एक्टर ने उन्हें बाइक दी।
खुद सुगत ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, '2022 के आखिर में मैं एकदम लकी रहा। मैं साउथ सिनेमा के अभिनेता अजित कुमार से मिला, अजित बाइक लवर भी हैं और एडवेंचर बाइक को एकदम क्लासी अंदाज में चलाते हैं। बाद में मैंने उनके लिए नॉर्थ-ईस्ट टूर ऑर्गेनाइज किया। मैं उनके साथ सालों से अपनी विश्वसनीय और पुरानी Duke 390 चला रहा था। ऐसे में राइड के बाद उन्होंने मुझसे वादा किया कि वह मेरे साथ एक और टूर करेंगे। एक्टर के ये टूर 6 मई को पूरा हुआ।'
सुगत सतपति ने आगे लिखा है, 'यह F850gs मेरे लिए बेहद मायने रखती है। यह एक मोटरसाइकिल से भी ज्यादा है मेरे लिए क्योंकि इसे अजित कुमार ने मुझे गिफ्ट की। वह चाहते थे कि मेरे पास यह खूबसूरत सुपरबाइक हो।' सुगत ने लिखा- अजित का मेरी जिंदगी में क्या रोल है, ये बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। वे मेरे बड़े भाई जैसे हैं, जो हमेशा मेरा भला चाहते हैं। आप बेस्ट हो अन्ना।'