जौलजीबी (पिथौरागढ़)। जौलजीबी में पिछले 13 दिनों से संचार सेवा ठप पड़ी है। क्षेत्र में बीएसएनएल की संचार सेवा बाधित होने से स्थानीय ग्रामीणों और व्यापारियों में गहरा आक्रोश है। इससे नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्का जाम करने की चेतावनी दी है।
ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारियों ने संगठन के अध्यक्ष पूरन ग्वाल और व्यापार संघ अध्यक्ष धीरेंद्र धर्मसक्त्तू के नेतृत्व में एसडीएम को ज्ञापन देकर मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग में जाम करने का एलान किया है।