दिल्ली डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने आज 20 अप्रैल को दिल्ली के कोरोना संक्रमण का जायज़ा लिया और उनपर विचार के बाद जरूरी निर्देश जारी किए. कूलों में बढ़ रहे कोरोना केसेज़ के बावजूद अभी स्कूलों को बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा है कि किसी भी स्कूल में कोरोना संक्रमण का मामला मिलने पर केवल उस विंग को बंद किया जाए और पूरे स्कूल को बंद नहीं किया जाना चाहिए. अभी मामले बेहद कम हैं और चिंता की कोई बात नहीं है.