Read in App


• Thu, 22 Jul 2021 12:15 pm IST


अफगान उपराष्ट्रपति ने पाक सेना की फोटो शेयर कर कही ये बात, भड़क गया पाकिस्तान


काबुल. अफगानिस्तान में तालिबान का आतंक जारी है. अफगानिस्तान के शीर्ष नेता पहले ही कह चुके हैं पाकिस्तान खुले तौर से तालिबान को समर्थन दे रहा है. अब अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने एक तस्वीर शेयर कर पाकिस्तान पर तंज कसा है. जिसके बाद पाकिस्तान ने आपत्ति जताई है.
अफगानी उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने जो तस्वीर शेयर की है वो पाकिस्तानी सेना के भारतीय सेना के सामने सरेंडर करने की तस्वीर है. फोटो शेयर करते हुए सालेह ने लिखा, 'हमारे इतिहास में ऐसी कोई तस्वीर नहीं है और न कभी होगी. हां, कल कुछ पल के लिए उस वक्त मैं हिल गया था, जब हमारे ऊपर से गुजरते हुए रॉकेट कुछ मीटर की दूरी पर गिरा. पाकिस्तान के प्रिय ट्विटर हमलावरों, तालिबान और आतंकवाद आपके उस घाव पर मरहम नहीं लगाएगा, जो घाव और जो ट्रॉमा आपको ये तस्वीर देगा. कोई और तरीका खोजें.'