Read in App


• Fri, 11 Jun 2021 9:33 am IST


वट अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, पूजा अर्चना और हवन यज्ञ भी किए


हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में वट अमावस्या के पावन मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। इसी के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में काफी समय के बाद रौनक लौट आई। कोरोना कर्फ्यू के कारण धर्म नगरी में भी लंबे समय से सन्नाटा छाया हुआ है। कुंभ मेले के बाद यहां बाजार सूने पड़े थे और गंगा के घाटों पर भी सन्नाटा छाया हुआ था। अब कोरोना का संक्रमण कुछ हद तक कम होने पर गुरुवार को बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंचे, हालांकि प्रशासन ने लॉक डाउन की गाइडलाइन के अनुसार ही स्नान करने और बाजार खुले होने की व्यवस्था की थी। लेकिन काफी रौनक होने के साथ की गाइडलाइन का समुचित पालन नहीं हो सका इस दौरान गंगा के घाटों पर काफी रौनक दिखी श्रद्धालुओं ने गंगा के घाटों पर धार्मिक अनुष्ठान आदि संपन्न कराए और महिलाओं ने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए वट वृक्षों की पूजा की। नारायण शिला पर पहुंच कर भी लोगों ने पूजा अर्चना कर अपने पितरों के निमित्त हवन यज्ञ आदि संपन्न कराए।