गढ़वाल केंद्रीय विवि के बीजीआर परिसर पौड़ी के छात्रों ने विवि प्रशासन पर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। कहा कि छात्रों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से असाइमेंट जमा किए हैं, लेकिन विवि प्रशासन ने उन्हें अनुपस्थित दर्ज कर फेल कर दिया है। ऐसे में छात्रों को अगले सेमेस्टर में प्रवेश लेने को लेकर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने अंकतालिका में जल्द सुधार करने की मांग की।