Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 12 Aug 2021 2:54 pm IST


पीसीएस भर्ती परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर पद नहीं होने पर जताई नाराजगी


उत्तराखंड पीसीएस भर्ती परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद को शामिल नहीं किया जाने पर पर युवाओं ने नाराजगी जताई है। आंदोलनकारी एवं गैरसैंण क्रांति मोर्चा के प्रदेश संयोजक नमन चन्दोला भी नाराज दिखे। उन्होने कहा कि प्रदेश में करीब 5साल बाद उत्तराखंड पीसीएस भर्ती परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद को शामिल नहीं किया जाना बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा है। पिछले लंबे समय से बेरोजगार युवा पीसीएस भर्ती का इंतजार कर रहे हैं ऐसे में उन सभी युवाओं की भावनाओं और उनकी उम्मीदों के साथ यह एक बहुत बड़ा धोखा है। लेकिन प्रदेश में पीसीएस भर्ती परीक्षा को लेकर शुरू से ही गोलमोल किया गया है। लगभग हर जिले में डिप्टी कलेक्टरों को अतिरिक्त कार्यभार दिया जाता है। जिससे संबंधित तहसीलों के कार्यों भी प्रभावित होते है। साथ ही कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी को इस मुद्दे का संज्ञान लेते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस भर्ती परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पदों को सम्मिलित करना चाहिए। उन्होंने पीसीएस भर्ती परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पदों को शामिल नहीं किए जाने पर बेरोजगार युवाओं के साथ आंदोलन करने की चेतावनी दी